मेरठ, सितम्बर 12 -- शास्त्रीनगर के 400 घरों को आठ घंटे तक बिना पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के रहना पड़ा। बुधवार शाम करीब छह बजे ठप हुई गैस की आपूर्ति देर रात करीब दो बजे चालू हो सकी। बिना गैस के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार शाम तेजगढ़ी चौराहे पर खुदाई कर रही नगर निगम की जेसीबी से गेल गैस की पाइप लाइन और पानी की लाइन टूट गई। गैस रिसाव होने से नगर निगम कर्मी जेसीबी लेकर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची गेल गैस की टीम ने वाल्व लगाकर गैस रिसाव को तो बंद कर दिया लेकिन पानी की लाइन टूटने से वहां भरे पानी की वजह से लाइन चालू नहीं हो सकी। इसके चलते शास्त्रीनगर के करीब 400 घरों को गैस आपूर्ति नहीं हो सकी। बिना गैस लोगों के घरों में खाना नहीं बन सका। नगर निगम टीम द्वारा पानी की लाइन ठीक किए जाने के बाद गेल गैस लाइन को जोड़ा जा स...