शामली, दिसम्बर 9 -- स्थानीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कांधला देहात की नई बस्ती निवासी सालिम पुत्र अब्दुल को 400 ग्राम प्रतिबंधित चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नई बस्ती का रहने वाला सालिम लंबे समय से अवैध चरस की तस्करी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आ...