समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- वारिसनगर,। मतदान समाप्ति के बाद वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के 400 मतदान केंद्रों पर कुल 2 लाख 34 हजार 242 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाता 2 हजार 898 मत अधिक गिरायी। जबकि इस बार महिला मतदाता 1 लाख 18 हजार 570 एवं पुरुष मतदाता 1 लाख 15 हजार 672 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजमल परवेज ने बताया कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया था और बीएलओ के द्वारा घर घर पर्ची पहुंचाये जाने से मतदान की प्रतिशत इस बार काफी बढ़ी है। बता दें कि 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 24 हजार 743 मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज था। जिनमें 1 लाख 51 हजार 590 महिला मतदात...