लातेहार, मई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में राशन का उठाव नही करने वाले लगभग 400 कार्डधारियो का राशन कार्ड डिलीट किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 400 कार्डधारी हैं जो तीन साल से अधिक समय से राशन का उठाव नही कर रहे हैं। इस मामले को विभागीय स्तर पर गम्भीरता से लिया गया है। विभाग से वैसे कार्डधारियो की सूची प्राप्त हो गई है। उन कार्डधारियो का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। वास्तव में कितने कार्डधारी कितने महीने से राशन का उठाव नही किये हैं। इसे स्पष्ट होने के बाद उन सभी कार्डधारियो का राशन कार्ड को डिलीट करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्डधारियो की ई केवाईसी होने के दौरान विभाग को यह पता चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...