पूर्णिया, जून 21 -- केनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने बीते गुरुवार को थानाक्षेत्र के विशु बाबा स्थान स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 40.35 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से मोटरसाइकिल तथा मोबाइल जब्त किया। शुक्रवार को केनगर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ टू विमलेन्दु कुमार गुलशन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बीते 19 जून को थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि काले एवं लाल रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्ति स्मैक लेकर मीरगंज से पूर्णिया की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए छह सदस्यी पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने विशु बाबा पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा गांव निवासी फैजुल गनी...