मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, एसं। पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में करीब 7 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद् घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि पाटिलपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का शिलान्यास, भटनी- छपरा ग्रामीण रेल खंड के ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन का शिलान्यास, समस्तीपुर बछवाड़ा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक सिंगलिंग , स्टार्टअप को बढावा देने के लिए पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन, उद्योग और स्टार्टअप को बढावा देने के लिए दरभंगा में नई एसटीपीआई सुविधा का उद्घाटन, परारिया से मोहनिया खंड की फोरलेन सड़क का उद्घाटन होगा। आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार...