बलिया, अगस्त 13 -- बिल्थरारोड। प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर सरकारी बसों में यात्रा की छूट का महिलाओं ने खूब फायदा उठाया। बिल्थरारोड डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा में मिले छूट के दौरान कुल 40 हजार यात्रियों ने यात्रा की। इनमें 30 हजार महिलाएं व 10 हजार उनके सहवर्ती शामिल रहे। श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्थरारोड डिपो से प्रतिदिन 30 से 35 बसों का संचालन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...