चंदौली, नवम्बर 28 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी राजन कुमार के घर में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने बीते गुरुवार की देर रात 40 हजार नगद और एक मोबाइल चुराकर फरार हो गये। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह होने पर पीड़ित ने जलीलपुर पुलिस चौकी में तहरीर दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी राजन कुमार का चौरहट गांव जीटी रोड के किनारे गैस चूल्हा की होलसेल का दुकान है। बीते गुरुवार की देर शाम वह दुकान बंदकर घर गया और खाना खाकर सो गया। इस दौरान उसके निर्माणाधीन मकान की छत से होकर चोर घर में घुस गया और पैंट से 40 हजार नगद और चार्ज में लगे मोबाइल को लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...