बगहा, दिसम्बर 12 -- बेतिया। उद्योग विभाग की ओर से चयनित लाभुकों को मशीन बेचने के मामले में फिर एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार 'कंपोजिशन' जीएसटी धारक मशीन विक्रेताओं के द्वारा मशीन की खरीदारी करने वाले लाभुकों से धड़ल्ले से टैक्स की वसूली कर ली गयी है जो पूरी तरह से नियम के विपरित है। बगहा के एक ही मशीन विक्रेताओं के द्वारा बड़े पैमाने पर इस प्रकार का फर्जीवाड़ा किया गया है। प्रति मशीन लाखों की अवैद्य वसूली की गयी है। इस व्यवसायी के द्वारा उद्योग विभाग की अलग अलग योजनाओं के लिए चयनित लाभुकों से मशीन खरीदारी के समय टैक्स के नाम पर मोटी रकम की उगाही कर ली गयी है। कागजातों की जांच पड़ताल में कई ऐसे मामले सामने आए है। फर्जीवाड़ा करने वाले जिले के उद्यमियों में हड़कंप का माहौल है। उद्योग विभाग की ओर से मशीन विक्रेताओं की सभी फाइले खंगाली जा रही है...