गोपालगंज, अगस्त 14 -- भोरे। एक संवाददाता भोरे बाजार की बर्तन और सोने चांदी की दुकान से एक उचक्का 40 हजार रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि थाने के जोड़ावर छापर गांव के वीरेंद्र प्रसाद सिंह भोरे चारमुहानी के करीब सोने चांदी की दुकान किए हुए हैं। उनकी दुकान पर पिछले कई दिन से एक व्यक्ति कुछ खरीदने के लिए आता था। इसी क्रम में वह दुकानदार से काफी घुलमिल गया। गत 5 अगस्त को फिर से वह दुकान पर आकर लौटा खरीदने की बात कहने लगा। दुकानदार ने कहा कि पेशाब करके आते हैं तो लौटा देंगे। तबतक आप यहीं पर बैठिए। दुकानदार तिजोरी की चाबी काउंटर में ही रखकर पेशाब करने चला गया। जब लौटकर आया तो ग्राहक तिजोरी से गहने लेकर फरार हो चुका था। काफी खोजबीन करने पर भी जब ग्राहक का पता नहीं च...