इंदौर, जुलाई 17 -- इंदौर में दरिंदा बनी भीड़ ने चोरी के शक में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ की पिटाई से युवक को 40 से ज्यादा फ्रैक्चर आए। यहां तक कि पसलियां और हाथ-पैर की हड्डियां भी तोड़ दी। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए पहचान के बाद कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर के आजाद नगर इलाके में मॉब लिंचिंग की भयावह घटना सामने आई है। 28 साल के उमेंद्र सिंह ठाकुर की एक पुल निर्माण कंपनी से जुड़े मजदूरों और गार्डों ने कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई कर दी। भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने उन पर लोहे की छड़ें चुराने का आरोप लगाया था। चोरी का यह संदेह जानलेवा हमले में बदल गया। भीड़ की पिटाई से उन्हें 40 से ज्यादा फ्रैक्चर हो गए और बचने की कोई उम्मीद नहीं ...