अलीगढ़, सितम्बर 27 -- 40 से अधिक बैग बेचे, लाइसेंस निरस्त अलीगढ़। इस समय किसान यूरिया और उर्वरक के लिए खाद केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा अगस्त माह में 40 बैग से अधिक यूरिया बचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए हैं। पोर्टल पर विक्रय की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा मै. कृषि केंद्र एग्रीजंक्शन, वाजिदपुर, गंगीरी, मै. मां गायत्री सीड्स एंड फर्टिलाइजर पनेठी, मै. शिवम किसान सेवा केंद्र, पिसावा रोड, मै. भईया जी खाद बीज भंडार, चौधाना, खैर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। किसानों से अपील की कि विभाग एवं वैज्ञानिक फसल संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें। डीएम ...