गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जनपद के किसान जहां गेहूं की फसल की पहली सिंचाई में जुटे हैं, वहीं यूरिया की बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिशें निरंतर जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को रैक प्वाइंट से सीधे 1220 टन यूरिया 42 समितियों को वितरण के लिए भेजी गई। रविवार को 1350 टन यूरिया और मिलने की उम्मीद है जिसे 55 समितियों के लिए आवंटित किया गया है। शनिवार को खलीलाबाद रैक प्वाइंट पर इफको से 1220 टन यूरिया की रैक उपलब्ध हुई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गोरखपुर नीरज कुमार ने बताया कि रैक प्वाइंट से जिस बी-पैक्स से डिमांड है, ऐसे 40 समितियों को आवंटित कर यूरिया रैब प्वाइंट से सीधे वितरण के लिए भेजी गई। रविवार को नकहा में इफको यूरिया की आने वाली रैक से 1350 टन यूरिया मिलने की उम्मीद है। इसे 55 समितियों के लिए आवंटित किया गया है, ...