साहिबगंज, अप्रैल 22 -- पतना। प्रखंड कार्यालय में उन्नति के पहिया अभियान के तहत 40 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। उद्घाटन बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने की। इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगा जयंती, आठगामा व अन्य स्कूल के 40 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर बीआरपी नसीमुद्दीन, शिक्षकों में डेविड किस्क, मीरू सोरेन आदि थे। उधवा में तीन दिवसीय लीला संकीर्तन शुरू उधवा।पूर्वी उधवा पंचायत के कचहरी में सार्वजनिक कीर्तन कमेटी की ओर से तीन दिवसीय 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर से सम्पा राय,राजमहल के सखी बगीचा से रूपचांद महतो,शोभागंज से भवानी वर्मन,साहेबगंज के चानन से मिठून मंडल,मालदा से अनीता दास तथा बालुपुर से रंजीत दास ने लील...