नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाकर 40 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। विभाग की कार्रवाई के बाद नगर की सड़कों से वाहन हटाए जाने से यातायात व्यवस्था दुरुस्त हुई है। परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य के नेतृत्व में नगर में सड़क किनारे वाहन पार्क करने, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। टीम ने हनुमानगढ़, मालरोड, मल्लीताल व बारापत्थर क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। नंदन आर्य ने बताया कि पांच दोपहिया वाहन और 35 चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...