मथुरा, नवम्बर 21 -- कस्बे में अगहन पूर्णिमा मेला से पहले शुक्रवार को नगर पंचायत ने मेला मैदान के समीप कान्हा गोशाला में बनी 40 वर्ष पुरानी जर्जर पानी की टंकी ढहा दी। दो दिन की कवायद के बाद टंकी गिराने के दौरान यहां भारी भीड़ मौजूद रही। टंकी गिरते ही दूर तक तक धूल के गुबार उठे। कस्बे में नगर पंचायत इसी टंकी से पानी सप्लाई करती थी। चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर इस जर्जर टंकी को गिराया है। चार दिसंबर से इस मैदान पर अगहन पूर्णिमा मेले का आयोजन होगा। जो एक महीने चलेगा। मेले में लोगों की जान माल की सुरक्षा के चलते टंकी गिरवाई है। जिससे मेले में किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। नगरवासियों ने बताया कि टंकी गिरने से कस्बे में पेयजल समस्या पैदा हो जाएगी। यही पानी सप्लाई का एकमात्र साधन था। ...