देवरिया, जनवरी 17 -- रामपुर कारखाना, हिंस। एक मुश्त समाधान योजना में बकायदार रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते विद्युत विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पांडेय चक अवर अभियंता अखिलेश गुप्ता आधा दर्जन लाइनमैन के साथ मुंडेरा लाला पहुंचे। विद्युत विभाग की टीम ने मंडेरा लाला और उसके राजस्व गांव श्री टोला में 40 बकाएदारों का बिजली काट दिया। बकाए में बिजली कटते देख दोनों गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद टीम ने मुंडेरा लाला में कैंप लगाया। 40 में से 25 लोगों ने अपना बकाया बिल भुगतान कर दिया। जेई अखिलेश गुप्ता ने बताया कि 40 लोगों की बकाया में बिजली काटी गई थी। 25 लोगों ने लगभग 9 लाख रुपए जमा कर दिए हैं। जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...