सुपौल, जनवरी 31 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के बाजितपुर वार्ड एक में बुधवार की शाम छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की औरलाहा पंचायत के बाजितपुर वार्ड एक निवासी नीतीश कुमार घर में शराब रखकर चोरी-छिपे बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर नीतीश के घर की तलाशी ली तो 40 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...