बांका, जुलाई 2 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलहर संदीपी पथ में सौताडीह पुल के पास एक बाइक की डिक्की और बैग से 40 पॉलिथीन में 40 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने उक्त बाइक को भी जब्त कर लिया। जबकि शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया। उपथानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस को बदला गांव की ओर से संग्रामपुर की ओर शराब का खैप ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सौताडीह पुल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। लेकिन पुलिस वाहन को देखते ही कुछ दूर पहले ही बाइक सवार शराब तस्कर बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...