हाजीपुर, फरवरी 18 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मस्जिद चौक के पास से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से पुलिस ने एक बाइक, एक साइकिल एवं 40 लीटर देसी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र रामभद्र निवासी फुदेना महतो के पुत्र अंशु कुमार एवं फकीरा सिंह के पुत्र महेश सिंह बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर बाइक एवं साइकिल से देसी शराब ले जा रहा है। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मस्जिद चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने देखा रामचौड़ा के तरफ से एक बाइक युवक तेजी से आ रहा है। जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे नगर थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के क्रम में बाइक ...