हाजीपुर, अगस्त 1 -- चेहराकलां, संसू वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटहरा थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो धंधेबाजों को 40 लीटर देशी शराब संग गिरफ्तार किया है। शराबबंदी कानून के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों धंधेबाजों को गुरुवार को जेल भेजा गया है। गश्ती पदाधिकारी जगन्नाथ ठाकुर के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। कहा गया है कि गश्ती के क्रम में ही गुप्त सूचना पर रामपुर डुमरी गांव में वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक बीच में बोरी रखे आ रहे थे। पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागना चाहे कि पुलिस बल ने पकड़ लिया। बोरी में उजले रंग की चार पॉलीथिन में 10-10 लीटर कुल 40 लीटर देशी शराब पकड़ी गई। दोनों युवक महुआ थाने के पहाड़पुर गांव के डा. विन्देश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र विनय कुमार एवं मंगुराही टरवा गांव के भगवान राय के पुत्र सु...