रुडकी, अगस्त 16 -- कुछ लोगों ने भूरनी खतीरपुर के युवक को 40 लाख रूपये का लोन देने का झांसा दिया और कई बार करके उससे ढाई लाख से ऊपर की रकम ले ली। महीनेभर बाद में युवक को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी विकास, शिवम, तरुण शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...