प्रयागराज, अगस्त 1 -- कर्नलगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये के चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। मध्य प्रदेश के तीनों आरोपी अलग-अलग शहर में घूमकर लॉक मरम्मत के बहाने चोरी करते थे। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि कर्नलगंज निवासी परमेश्वरनाथ गोस्वामी के घर 30 जुलाई को आलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने घुसे आरोपियों ने लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी किया था। मुखबिर की सूचना पर कर्नलगंज थाना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आईईआरटी तिराहे के समीप मध्य प्रदेश के धार जिले के थाना गंधवानी निवासी रोमी सिंह, राज सिंह व जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, रोमी व राज च...