जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- 40 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, गए जेल मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम थाना क्षेत्र में करीब 40 लाख रुपए की बड़ी ठगी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मामले के मुख्य आरोपी मिथिलेश श्रीवास्तव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना के एएसआई गुलशन कुमार के अनुसार, शांतिनगर निवासी मिथिलेश श्रीवास्तव पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मिहिजाम थाना कांड संख्या- 66/25 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कांड में आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 316 (2), 318 (4), 61 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। कैसे हुआ खुलासा: पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आरोपी ने अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर निवेश/लाभ का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठी है। शिकायतों की पुष्टि के बाद मिहिजाम पुलिस...