मेरठ, जून 13 -- मेरठ-हापुड़ मार्ग पर एसटीएफ और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ के तस्करों को चार किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये है। पुलिस ने थाने लाकर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ यूनिट व थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम मेरठ-हापुड़ मार्ग पर कार्रवाई करते हुए पांची पुल पर हापुड़ की तरफ जा रही कार को रोककर तलाशी ली। कार चालक फिरासत अली व हंसराज निवासी हसनपुर अमरोहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो 400 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में दोनों ने बताया चरस को झारखंड से हसनपुर ले जा रहे थे। वहां से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जाती। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 40 लाख बताई गई।...