सीतापुर, अगस्त 4 -- महमूदाबाद। मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। यह बातें पूर्व कबीना मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने बिसवां मार्ग पर एक निजी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहीं। हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर प्रतीक सिंह ने बताया की यहां आंख रोग से संबंधित सभी उपचार उपलब्ध है। उद्घाटन मौके पर 40 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच के साथ चश्मे बदले गये। इस मौके पर शशि सिंह, डाक्टर लोकपति, डा. सुशील जायसवाल और रामकुमार वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...