गाजीपुर, अप्रैल 20 -- गाजीपुर (बहादुरगंज)। शासन के निर्देश पर रविवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले में पहुंचे मरीजों का चिकित्सकों ने सेहत की जांच करते हुए निशुल्क दवाई दी। इस दौरान कुल 40 मरीज पहुंचे थे। डा. सुरेंद्र चौहान ने बताया कि मौसम के परिवर्तन के कारण अधिकतर लोगों को वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम, दस्त, जोड़ों में दर्द व नस की समस्या के मरीज इलाज करने के लिए पहुंचे थे इन मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दबाए दे दी गई हैं उन्होंने लोगों से अपील की की कड़ी धूप में बाहर न निकले ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...