गाजीपुर, मई 11 -- गाजीपुर (बहादुरगंज)। शासन के निर्देश पर रविवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में शिविर लगाकर 40 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए दवाए दी गई। केंद्र प्रभारी डा. सुरेंद्र चौहान ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण अधिकतर लोगों को वायरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम, दस्त, जोड़ों में दर्द व नस की समस्या के हो रही है। इससे ग्रसित कुल 40 मरीज मिले थे। इनरीजो के सेहत की जांच कर दवाए दी गई। उन्होंने मरीज सहित तीमारदारों से कहा कि धूप में निकलने से बचे। धूप लगने पर तत्काल चिकित्सक के परामर्श से ही दवाओं का सेवन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...