बहराइच, जुलाई 15 -- कैसरगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 40 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित किया गया। सभी मरीजों को फाइलेरिया की गंभीरता और विकलांगता से बचाव के लिए घरेलू देखभाल का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। फाइलेरिया निरीक्षक रत्नेश रत्नाकर एवं पाथ संस्था के जिला समन्वयक अभिषेक जायसवाल ने मरीजों को फाइलेरिया के लक्षण, सावधानियों और उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित देखभाल, स्वच्छता और जागरूकता से इस रोग की गंभीरता को रोका जा सकता है। प्रत्येक मरीज को प्लास्टिक टब, बाल्टी, जग, साबुन एवं तौलिया नि:शुल्क प्रदान किया गया ताकि वे घर पर ही साफ-सफाई कर बीमारी को नियंत्रित रख सकें। कार्यक्रम के संयोजक बीसीपीएम रामप्रताप ठाकुर ने फाइलेरिया के प्र...