पलामू, मार्च 31 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद (शहरी) में डीबीसीएस पलामू व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट दंगवार के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में शनिवार को 40 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रविवार को उन्हें दवा व चश्मा देने के साथ ही पांच माह से संचालित शिविर का समापन किया गया। प्रबंध न्यासी डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 4000 मरीजों की आंखों की जांच व कुल 1350 मोतियाविंद से पीड़ित रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया। मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज प्रसाद, नेत्र सहायक दयानंद कुमार, सुनील कुमार, परशुराम कुमार, सहायक जयप्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह, सचिन ठाकुर, बसंती देवी, सुषमा देवी, काजल कुमारी, रजनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...