मधुबनी, नवम्बर 10 -- हरलाखी,एक संवाददाता। खिरहर थाना की पुलिस ने बौरहर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर 40 बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी शंकर महतो व छोटू महतो के रूप में हुई है। पीटीसी शिवशंकर कुमार अर्धसैनिक बल के साथ बौरहर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक बाइक के बीच मे शराब लेकर पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों को शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुभम कुमार शर्मा ने बताया दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...