बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले में वर्ष 2025 में 15 बच्चियों समेत 40 बच्चों को बाल दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी स्वेता ने बताया कि स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। बच्चों से किसी भी जगह पर काम लेना या उसका किसी तरह से शोषण करना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के खात्मे, बाल मजदूरी, बाल विवाह या बाल वेश्यावृत्ति के इरादे से दूसरे जिलों व राज्यों में ले जाए गए बच्चों की पहचान व उन्हें मुक्त कराने के लिए कई स्तर पर काम चल रहा है। संस्था के माध्यम से यह नेटवर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय से काम कर रहा है।

हिंदी ...