बदायूं, जुलाई 6 -- आसफपुर। विद्युत निगम ने शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने आसफपुर,फकवाली में 40 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। अवर अभियंता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। यह अभियान आगे भी चलेगा। कार्रवाई से बचने के लिए बकाएदार समय से अपना बिल जमा कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...