नोएडा, मई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण और निबंधन विभाग फ्लैटों की रजिस्ट्री में तेजी लाने के लिए संयुक्त रूप से शिविर लगा रहे हैं। इसी क्रम में प्रतीक समूह की सेक्टर-45 और 107 की सोसाइटी के 40 फ्लैट की शुक्रवार को रजिस्ट्री हुई। यह विशेष रजिस्ट्री शिविर सेक्टर-67 में लगाया गया था। कई सालों से परेशान खरीदार फ्लैट की रजिस्ट्री होने पर खुश नजर आए। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-45 स्थित प्रतीक स्टाइलोम और सेक्टर-107 स्थित प्रतीक एडिफिस सोसाइटी के लोगों के लिए विशेष रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शिविर में खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री हुई। रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उनको उसकी कॉपी दी गई। प्रतीक ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत तिवारी ने कहा कि सिर्फ फ्लैट देना ही नहीं, ब...