धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। ज्यादा मुनाफे के लिए बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थों के विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिले में फूड सेफ्टी विभाग की खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 40 नमूनों की जांच में मानक पर 11 फेल हो गए। तीन नमूने अनसेफ थे। पांच सब-स्टैंडर्ड मिले हैं। दो नमूनों में एक्स्ट्रेनियस मैटर (अप्रासंगिक या अनावश्यक सामग्री) पाए गए हैं। जिन प्रतिष्ठानों के नमूनों में गडबड़ी पाई गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों से 52 फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इनमें 40 सैंपल की रिपोर्ट आई है। इनमें 11 सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। अनसेफ मिले खाद्य पदार्थों के नमूनों में मेटानिल येलो का इस...