मिर्जापुर, जून 10 -- लालगंज। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण मुहैया कराने के लिए विकास खंड में पात्रता के मानक तय करके ही वितरण कराया जाएगा। इनमें 40 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सभी व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा। यह विशेष अभियान उप शिविर के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इसका मकसद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों पर अनुदान के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराना है। खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हों। सभी ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और सफाई कर्मियों को यह जानकारी व्यापक स्तर पर प्रचारित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...