मोतिहारी, मार्च 1 -- मोतिहारी ।रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस ने शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर दो के सार्वजनिक शौचालय के पास से 40 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया। हालांकि आरपीएफ व रेल पुलिस शराब धंधेबाज को नहीं पकड़ पायी। आरपीएफ पोस्ट मोतिहारी के उपनिरीक्षक विपुल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर मुजफ्फरपुर साइड में अवस्थित सार्वजनिक शौचालय के पास संदिग्ध स्थिति में एक प्लास्टिक की बोरी पायी गयी। बोरी से 40 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...