धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में सेल सीसीएसओ एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राज्य स्थापना दिवस पर कृत्रिम अंग वितरण की गई। शिविर में 10 हाथ और 30 मॉड्यूलर पैर लोगों को दी गई। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की। क्लब अध्यक्ष नवल उपाध्याय ने कहा कि सितंबर में 90 लोगों को कृत्रिम अंग दिया गया था। कुल 130 लोगों को दिए जाने थे। वहीं रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता की ओर से 11 लोगों को एलएन फोर हैंड प्रदान किया गया। इस मौके पर सीसीएसओ डिविजन के निदेशक मानव संसाधन योगेंद्र कुमार पासवान, शशिधर प्रसाद, विकास शर्मा, राजेश परकेरिया, राजीव गोयल, कणव बाली, रूपेश बंसल, अभिषेक अग्रवाल, रिद्धि शर्मा, हेतल परकेरिया शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...