आगरा, जून 30 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मिढ़ाकुर में चल रहे 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय द्वारा इस स्तर का आयोजन एक अनुकरणीय उदाहरण है। यह शिविर छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित न रखकर, उन्हें जीवन के लिए तैयार कर रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने छात्रों को निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए समस्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा 20 दिवसीय शिविर प्रस्तावित था। वहीं विद्यालय ने 40 दिनों का शिविर का दायरा बढ़ाते हुए खेलकूद के साथ कंप्यूटर के आधुनिक प्रशिक्षण को भी शामिल किया। शिविर में वॉलीबॉल, खो-खो, ...