संभल, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में बीते 40 दिनों से लगातार चल रहे गायत्री दीप यज्ञ का शनिवार को भव्य समापन हुआ। यह आयोजन गायत्री परिवार के सदस्य हुकमसिंह (अध्यापक) के निवास स्थान पर प्रतिदिन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न किया जा रहा था। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर गायत्री परिवार के सदस्य हुकमसिंह एवं रामऔतार ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने युग निर्माण मिशन के माध्यम से साधना, शिक्षा, नारी जागरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर समाज में एकता, जागरूकता और आत्मबल के विकास का संदेश दिया। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सामूहिक प्रार्थना, मंत्रोच्चार और भजन संकीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। समापन अवसर पर मनोज कुमार, अमरपाल यादव, जयनारायण, रामाशंकर,...