गोरखपुर, अप्रैल 7 -- गोरखपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की जिला ईकाई ने सोमवार को 40 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इसकी अगुआई रेडक्रॉस सोसायटी के जिला इकाई के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह ने की। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए 40 क्षय रोग पीड़ितों को पोषण पार्टी पीएचसी चरगांवा में वितरित की गई। इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष विशाल जायसवाल, विवेक जायसवाल, आदित्य निगम, क्षय रोग विभाग के मनीष तिवारी उपस्थित रहें। यह जानकारी सोसायटी के ज्ञानेन्द्र ओझा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...