कन्नौज, नवम्बर 2 -- जालालाबाद। श्री रामचरितमानस अखिल चेतना मंच के तत्वाधान में श्री राम बारात का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात में बैंडबाजों की धुन पर युवा के थिरकते रहे। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। करीब 40 झांकियों के साथ निकली राम बारात कस्बे की गलियों से होकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां पर प्रभु श्री राम का विवाह संपन्न कराया गया। जिसके बाद पूरा मैदान श्री राम के नारों से गूंज उठा । कस्बे के मणि भूषण शिक्षण संस्थान से बारात का शुभारंभ हुआ। बारात वकील नगर, करौंदा मोहल्ला, पटना मोहल्ला, शास्त्री नगर, सदर बाजार होते हुए जीटी रोड पर पहुंची। बारात में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। इनके पीछे विष्णु, लक्ष्मी, नारद जी, ब्रह्मा जी, खाटू श्याम, हनुमान...