घाटशिला, अगस्त 7 -- गालूडीह बराज स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को आठवीं कक्षा के सभी 40 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति की देखरेख में किया गया।साइकिल वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गौर मोहन सिंह एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक मतला मुर्मू ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को साइकिल सौंपी। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखने को मिली। अब छात्रों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।इस अवसर पर शिक्षिकाएं अनीता हेम्ब्रम और श्यामली रजक भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...