बरेली, मार्च 6 -- परिवहन निगम ने होली को देखते हुए रोडवेज बसों का मेंटेनेंस आदि तैयारियां तेज कर दी हैं। आरएम खुद बसों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आरएम ने वर्कशाप में निरीक्षण किया। वहां 56 बसें खड़ी मिलीं। पता चला चालक ही गायब चल रहे हैं। आरएम ने रुहेलखंड डिपो के एआरएम और फोरमैन प्रेमबाबू गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बसों के संचालन को रुहेलखंड डिपो में 22 नये चालकों की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे कोई बस खड़ी न रखे। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी कुंभ मेला ड्यूटी से वापस आ गए हैं। उन्होंने वर्कशाप का निरीक्षण किया। वहां 40 बसें रुहेलखंड डिपो की खड़ी पाई गईं। उनका मेंटेंनेंस भी समय पर नहीं हुआ। आरएम ने जब एआरएम से जानकारी ली तो पता चला 40 चालक ही नहीं आ रहे हैं। मेला ड्यूटी में गए। उसके बाद लौटकर नहीं आए। यही वजह है, जो 40 बसें वर्कशाप में...