मुंगेर, अक्टूबर 15 -- टेटिया, बंबर एक संवाददाता। सरकार के हर घर नल का जल पहुंचाये जाने के दावे टेटिया बंबर में खोखला साबित हो रहा है। बनहरा पंचायत जहां पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 गंगटा मोड़ के लगभग 40 घर से अधिक परिवार आज भी इस योजना से पूरी तरह वंचित है। यहां के लोगों को आज भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। कुछ परिवारों ने घर में निजी चापानल गड़वा कर अपनी ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी परिवार हैं जिन्हें आज भी दूर से पानी ढोकर लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो इन लोगों को बरसात के दिनों में और गर्मी के दिनों में होती है जब बरसात में बरसाती गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है और गर्मी के दिनों में जलस्तर के काफी नीचे खिसक जाने से पानी के लिए त्राहिमाम होना पड़ता है। ग्रामीण अरुण मंडल, जीवन कुमार, हरि बोल य...