गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा। गोड्डा के देवडांड थाना क्षेत्र के अज्ञा मोड़ के समीप से अवैध कोयला लेकर जा रही एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया है । बता दे की बीती रात वन विभाग की गस्ती दल ने एक अनियंत्रित ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से जाते देखा और जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वो दुगुनी तेजी से भागने लगा जिसे वन विभाग की गस्ती दल ने कुछ दूर पीछा कर पकड़ा , लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर के साथ करीब 40 क्विंटल कोयला को जब्त कर वन कार्यालय लाई। शनिवार दोपहर पूरी मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की वन विभाग की गस्ती दल ने अवैध कोयला ले जा रही ट्रैक्टर को जब्त किया है । वन विभाग की गस्ती दल ने जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देखा तो उन्हें संदेह हुआ की तेज रफ्तार ट्रैक्टर कुछ अवै...