पाकुड़, मार्च 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रमजान माह में जहां एक ओर मुस्लिम समाज रोजे रखकर अल्लाह की इबादत कर रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकुड़ मंडल कारा में बंद रहकर सजा काट रहे कैदी भी रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने भी रोजेदारों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की है। जेल में बंद महिला व पुरूष मिलाकर कुल 40 कैदी रोजा रख रहे है। कैदी रोजार खकर खुदा की इबादत कर अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत कर रहे हैं, वहीं जेल प्रशासन ने भी रोजा रखने वाले कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। शाम को इफ्तार के समय खजूर के बाद व्यवस्थाओं के हिसाब से बनी दाल, सब्जी, चावल और चपाती दी जाती है। कैदी जेल के अंदर ही पांच वक्त की नमाज पढ़ कर अमन और शांति की दुआ करते है। जेल के जेलर दिलीप कुमार ने बताया कि कुल 40 बंदी रोजे रख रहे हैं। इसमें पुरुष और महिला कैदी शामिल हैं, ...