बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता सावन के पहले दिन झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटे में 40 एमएम पानी गिरा। इससे गली-मोहल्ले ताल बन गए। जल निकासी की चरमाई व्यवस्था से नाला-नालियों की बजबजाती गंदगी जलभराव में उतराई। बारिश का पानी निकलने के बाद स्थानीय लोगों को कचाहिन से जूझना पड़ा। सुबह से आसमान में बाद छाए थे। करीब सात बजे 20 मिनट रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद धूप निकल आई। फिर आसमान में बादल छा गए। इससे सूर्य को आसमान में छिपना पड़ा। आसमान में छाए बादलों के बीच करीब ढाई बजे आधा घंटा तक तेज बारिश हुई। अपराह्न तीन बजे महज 10 मिनट के लिए बारिश थमी। इसके बाद फिर पानी बरसने लगा। सवा तीन बजे से करीब साढ़े चार बजे तक झमाझम बारिश हुई। इससे मर्दननाका, अलीगंज, आवास-विकास, स्वराज कॉलोनी, कटरा, बिजलीखेड़ा, छोटी बाजार, इंदिरानगर आदि क्षेत्र में कई गलियों म...