बगहा, नवम्बर 5 -- सिकटा,एक संवाददाता । गोपालपुर थाने के जग्रन्नाथपुर नवका टोला गांव के नजदीक से पुलिस ने बाइक पर लदे 4.89 लाख रूपए मूल्य के गांजा समेत दो तस्करों को पकङने में सफलता पाई है।जबकि दो भागने में सफल रहे,जिनकी पुलिस पहचान कर ली है। धराये तस्कर की पहचान गोपालपुर थाने के पटखौलिया गांव के मुकुरधुज महतो के पुत्र रंजन कुमार(25) व लुधियाना (पंजाब)जिले के जमालपुर थाने के रामनगर के शिवशंकर साह के अविनाश कुमार(24)के रूप में हुई है।वहीं फरार तस्कर उमेश कुमार व साहिल कुमार है। थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि जग्रन्नाथपुर गांव से लगभग 100 मीटर दक्षिण सरिसवा रोड में शांति शाही के खेत के नजदीक एक बाइक (बीआर-22-एई-9626)पर चार लोग साथ में कुछ बैग में कुछ सामान लिए सामने से आ रहे थे,जो नजदीक आने पर पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक चालक भागने का प्...