वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर के दीवानगंज निवासी कारोबारी मनीष कुमार जायसवाल ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि एक व्यापारी ने कारोबार के लिए उनके नाम पर लोन लिया। पूरी किस्त नहीं भरी। रुपये मांगने पर हत्या की धमकी दिलाई। मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने कारोबार के लिए मां शीतला टेडर्स फर्म के लिए पहले से एमएसएमई के तहत लोन लिया है। उनका काम देखकर प्रह्लाद घाट के कायस्थ टोला निवासी पप्पू जायसवाल ने भी व्यापार शुरू करने की इच्छा जताई। उसने बैंक से लोन लेने की बात की लेकिन कागजात नहीं थे। इस पर मनीष के कागजात पर ही लोन लिया। 13 लाख 42 हजार 824 के लोन में से कुछ किस्त उसने स्वयं जमा किए। बाद में किस्त देना बंद कर दिया। मनीष को ही किस्त भरनी पड़ी। लोन के पैसे से आरोपी ...